फोन का नेटवर्क गड़बड़ है तो इन 5 तरीकों से ठीक करें

Life Style

आइए देखें कि इस प्रॉब्लम को कैसे ठीक किया जा सकता है

1. सिम कार्ड को ठीक से लगाएं

सबसे पहले चेक करें कि आपका सिम कार्ड ठीक से लगा हुआ है. सिम कार्ड को हटाकर उसे फिर से ठीक से लगाएं. ध्यान दें कि सिम कार्ड के गोल्डन कनेक्शन अच्छे से फोन में जुड़े हों.

2. सिम कार्ड को किसी दूसरे फोन में डालकर चेक करें

अगर आपका सिम कार्ड ठीक से लगा हुआ है, लेकिन काम नहीं कर रहा, तो उसे किसी दूसरे फोन में डालकर चेक करें. अगर सिम कार्ड दूसरे फोन में भी काम नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब है कि सिम कार्ड खराब हो गया है. ऐसी सिचुएशन में आपको सिम कार्ड को बदलवाना होगा.

3. फोन को रीस्टार्ट करें

अगर सिम कार्ड ठीक है, तो फोन को रीस्टार्ट करके देखें. कई बार फोन को रीस्टार्ट करने से भी सिम कार्ड की समस्या का समाधान हो जाता है.

4. फोन के नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें

अगर फोन को रीस्टार्ट करने से भी समस्या नहीं सुलझती है, तो फोन के नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें. आप नेटवर्क सेटिंग को Manually पर सेट करके चेक करें.

फोन पर Settings खोलें.

Sim cards & mobile networks ऑप्शन पर जाएं.
अपना सिम सेलेक्ट करें.
Mobile networks पर टैप करें.
ये ऑप्शन डिफॉल्ट तौर पर ऑटोमैटिकली सेलेक्ट नेटवर्क पर सेट रहता है.
इस ऑप्शन को बंद करें और Manually पर सेट करें.
5. फोन को अपडेट करें

अगर आपका फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं कर रहा है, तो इसे अपडेट करें. कई बार फोन को अपडेट करने से ये प्रॉब्लम ठीक हो जाती है.

इन सभी तरीकों को आजमाने के बाद भी अगर सिम कार्ड की समस्या का ठीक नहीं होती है, तो आपको अपना फोन किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में ले जाना चाहिए.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.