प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे। पीएम ने यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर में सुबह करीब 10.45 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 90,000 से अधिक घरों को भी लोगों को सौंपा। इस दौरान पीएम मोदी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है।
मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा काश… मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता। इतना कहते ही पीएम मोदी की आंखों में आंसू आ गए।
पीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।’
बिचौलिए लूट लेते थे गरीबों का हक
पीएम ने कहा, ‘दो प्रकार के विचार रहते हैं। एक राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए लोगों को भड़काते रहो। हमारा मार्ग है, मजदूरों का सम्मान, आत्मनिर्भर श्रमिक। गरीबों का कल्याण। मारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी।’
बोलते-बोलते रुके
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हे कभी किसी ने पूछा नहीं, उन्हे मोदी ने पूजा है! जिन्हे कभी किसी ने पूछा नहीं, उन्हे मोदी ने पूछा है! पीएम ने कहा कि देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण सोलापुर में हुआ है। पीएम ने कहा कि मैं जब सोसायटी गया तो देखकर लगा कि काश बचपन में मुझे भी ऐसे ही घर में रहने को मिला होता। इतना कहकर पीएम की आंखें भर आईं। उनका गला रुंध गया और आंखों से आंसू बहने लगे। पीएम बोलते हुए रुक गए। कुछ सेकंड्स का ब्रेक लेने के बाद रुंधे हुए गले से पीएम ने आगे अपना भाषण शुरू किया।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.