अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भक्त खाएंगे महाकाल के लड्डू , जानें क्या है एमपी के सीएम मोहन की विशेष तैयारी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भक्त खाएंगे महाकाल के लड्डू, एमपी के सीएम मोहन ने की विशेष तैयारी

Regional

उज्जैन। यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विशेष तैयारी की है। वे उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजेंगे। ये लड्डू वहां राम भक्तों के बीच बांटें जाएंगे। ये लड्डू महाकाल मंदिर में चढ़ाया जाता है। 12 जनवरी को उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह लड्डू यूनिट पर पहुंचकर दौरा किया।

उन्होंने कहा कि 20 से 21 तारीख के पहले महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू राम भक्तों के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। ये लड्डू ट्रकों के माध्यम से अयोध्या पहुंचाया जाएगा। महाकाल मंदिर समिति की ओर से 5 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं। इसमें ड्राई फ्रूट, बेसन और शुद्ध घी का उपयोग किया जा रहा है।

ये लड्डू 1 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे हैं। महाकाल मंदिर समिति इन 5 लाख लड्डू को पैक करने के लिए 5 लाख डब्बे भी बनवा रही है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि राम मंदिर समारोह में बाबा महाकाल का प्रसाद भेजा जाएगा। महाकाल मंदिर के लड्डुओं का स्वाद देश ही नहीं, विदेश तक पहचान रखता है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.