सीट शेयरिंग पर अच्छे माहौल में हो रही बातचीत आपको जल्द ही इसका पता लगेगा: अखिलेश यादव

Politics

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ​सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। विपक्षी इंडिया गठबंधन चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव को लेकर तैयारियां में जुट गए हैं। अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ में विधानसभा अध्यक्षों के साथ चर्चा के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, कोई भी हमारा मतदाता छूट न जाए इसलिए 22 जनवरी को जारी होने वाली मतदाता सूची पर नजर रखी जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने सीट शेयरिंग पर कहा कि, मुझे उम्मीद है कि गठबंधन की जो बातचीत हो रही है वो अच्छे माहौल में हो रही है इसका पता आपको बहुत जल्द लगेगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति सिर्फ एक नारा बनकर रह गई है।

अखिलेश यादव ने कहा, आज बिजली महंगी है, हमारे किसानों को अपना खेत बचाना पड़ रहा है तार लगाके, स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं, अस्पतालों में इलाज नहीं है। सपा सरकार में जिन मेडिकल कॉलेजों को बनाया गया था वो भी आज नहीं चलाए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर लूट भाजपा सरकार में हो रही है।

अखिलेश यादव ने कहा, निवेश के जो सपने दिखाए कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड़ का निवेश आएगा, कितना निवेश पहुंचा है और उससे कितनी नौकरी, कितने लोगों को रोजगार मिला है ये सरकार के पास कोई डेटा नहीं है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.