सिख और हिंदुओं के लिए ब्रिटेन में बनेगा अस्‍थि विसर्जन स्‍थल

Religion/ Spirituality/ Culture

लंदन। ब्रिटेन के साउथ वेल्स में बहुत जल्द एक ऐसी आधिकारिक जगह होगी, जहां सिख और हिंदू धर्म को मानने वाले अपनों की मौत के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित कर सकेंगे.

दोनों धर्मों में परंपरागत तौर पर शव का अंतिम संस्कार किया जाता है और अस्थियों को बहते पानी में प्रवाहित किया जाता है. टैफ़ नदी पर कार्डिफ़ में लैंडैफ रोइंग क्लब की साइट वेल्स में इस तरह के क्रिया-कर्म के लिए अपनी तरह की पहली जगह होगी.

अंतिम संस्कार ग्रुप वेल्स (एएसजीडब्ल्यू) के चन्नी कालेर ने बताया कि वह वाकई बहुत खुश थे.

कालेर ने सिख और हिंदू समुदायों के लोगों के लिए एक ऐसी जगह की तलाश करना तब शुरू किया था जब उनकी बहन 2012 में पोंट्सर्न पर अपने पिता की राख को विसर्जित करने के दौरान नदी में लगभग फिसल ही गई थीं.

उन्होंने कहा, “मेरी बहन कैलिफोर्निया से आई थी और हम पिता की अस्थियां विसर्जित करने गए थे.”

वो बताते हैं, “बारिश का दिन था और तट पर काफी फिसलन थी. हम अस्थियां नदी में बहा ही रहे थे कि तभी उसका पैर फिसल गया और वो लगभग नदीं में गिर गई. उस दिन कुछ भी हादसा हो सकता था.”

कालेर एक सिख हैं और उनका जन्म तंजानिया में हुआ. साल 1961 में वेल्स आए और उन्होंने यहां हिंदू समुदाय के साथ मिलकर अंतिम संस्कार ग्रुप वेल्स का गठन किया.

इसके बाद इस समूह ने अपनों के अंतिम संस्करा के लिए एक उपयुक्त स्थान की तलाश शुरू की. और अब जाकर उन्हें एक जगह मिल गई है.

-एजेंसियां