अयोध्या: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या 30 दिसंबर तक अयोध्या में कैंप करेंगे। केशव प्रसाद मौर्या सोमवार की सुबह ही अयोध्या पहुंच गए। अयोध्या धाम को स्वच्छ नगरी बनाने के लिए बुधवार को झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाया और सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shri Ram Airport) का निरीक्षण
उन्होंने अनवरत चलने वाले स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए अयोध्यावासियों का आह्वान किया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तरीय नगरी का स्वरुप दिया जाना है। इसके लिए सबसे पहले इसे स्वच्छ बनाना होगा। यह काम सिर्फ सरकारी विभागों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। हर अयोध्यावासी को अपनी भागीदारी निभानी होगी।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.