फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एयरबस अटलांटिक कंपनी के क्रिसमस डिनर के बाद 700 से अधिक कर्मचारी बीमार पड़ गए हैं.
एआरएस हेल्थ केयर के अनुसार कंपनी के पश्चिमी फ्रांस स्थित साइट के कर्मचारियों ने डिनर के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत की.
संगठन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि बड़े पैमाने पर हुई फूड पॉइज़निंग के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्रिसमस से पहले दिए गए इस डिनर की दावत की मेन्यू में ऐसा क्या था, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. हालांकि एयरबस अटलांटिक ने इस मामले पर बीबीसी के सवालों का अभी तक जवाब नहीं दिया है.
एयरबस अटलांटिक दुनिया की सबसे बड़ी विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस की सहयोगी कंपनी है. यह पांच देशों में 15 हज़ार लोगों को रोज़गार देती है.
पूरे एयरबस समूह में 1,34,000 लोग काम करते हैं. यह समूह विमान, हेलीकॉप्टर, रक्षा, अंतरिक्ष और सुरक्षा उद्योगों के लिए काम करता है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.