पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की पत्नी हनान को अमेरिका ने दी राजनीतिक शरण

INTERNATIONAL

ख़ाशोज्जी की पत्नी हनान इलात्र को अपनी सुरक्षा का डर था और वो अमेरिका में शरण पाने के लिए वर्क परमिट पर अगस्त 2020 में अमेरिका आईं. इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उन्हें अनिश्चितकालीन शरण दे दी गई है.

हनान इलात्र ने कहा, “हम जीत गए. हां, उन्होंने जमाल की जान ले ली और उन्होंने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी, लेकिन हम जीत गए.”

हनान इलात्र को अमेरिका में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किए हुए तीन साल से अधिक समय हो गया था.
उन्होंने कहा है कि अगर वो मिस्र (जहां वो रहती हैं) या संयुक्त अरब अमीरात, जहां उनका 25 साल पुराना घर है, वहां वापस लौटतीं तो उनका जीवन ख़तरे में रहता.

एमिरेट्स एयरलाइन की पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट हनान इलात्र कहती हैं कि जब वो अमेरिका आईं तो कई महीनों तक अपनी सुरक्षा को लेकर डरी-सहमी रहीं. सबसे पहले वो मैरीलैंड में रहीं.

एक साक्षात्कार में उनके वकील रांडा फाहमी ने बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी और जिंदगी दोनों छोड़ दी.
आख़िरकार अमेरिका में उन्हें अक्टूबर 2021 में वर्क परमिट मिल गया. हनान इलात्र के पास अब एक नौकरी और अपार्टमेंट है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.