दुनिया के कई देश इस समय महंगाई की मार से परेशान हैं। इन देशों में महंगाई रेकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी है। यहां पर महंगाई की वजह से लोगों के लिए रोजमर्रा के सामाना खरीदना तक मुश्किल हो गया है। महंगाई की वजह से यूके से लेकर यूएसए तक के लोग परेशान हैं। हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दुनियाभर के देशों में महंगाई को लेकर एक सूची जारी की है। इसमें सबसे ज्यादा और सबसे कम महंगाई वाले देशों की लिस्ट आंकड़ों के साथ दी गई है। आईए आपको बताते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई वाले देश कौन से हैं।
इस देश में सबसे ज्यादा महंगाई
दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई वेनेजुएला में है। यहां पर महंगाई की दर 318 फीसदी पर पहुंच चुकी है। वेनेजुएला में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरे नंबर पर लेबनान है। यहां पर महंगाई की दर 215 फीसदी पर पहुंच चुकी है। महंगाई की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना है। यहां पर महंगाई की दर 143 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुकी है। सीरिया इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यहां पर महंगाई की दर 79.1 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई वेनेजुएला में है। यहां पर महंगाई की दर 318 फीसदी पर पहुंच चुकी है। वेनेजुएला में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरे नंबर पर लेबनान है। यहां पर महंगाई की दर 215 फीसदी पर पहुंच चुकी है। महंगाई की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना है। यहां पर महंगाई की दर 143 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुकी है। सीरिया इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यहां पर महंगाई की दर 79.1 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
पाकिस्तान किस नंबर पर
दुनिया के सबसे ज्यादा महंगाई वाले देशों की लिस्ट में छठे नंबर पर ईरान है। इस लिस्ट में पाकिस्तान 8वें नंबर पर है। पाकिस्तान में महंगाई की दर 29.2 फीसदी है। वहीं भारत इस लिस्ट में 26वें नंबर पर है। भारत में महंगाई की दर 4.87 फीसदी है। वहीं बांग्लादेश इस लिस्ट में 11वें नंबर पर है। यहां पर महंगाई की दर 9.93 फीसदी है।
दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई वाले देशों की लिस्ट में पाकिस्तान भले ही आठवें नंबर पर हो, लेकिन यहां जनता का हाल बेहाल है। पाकिस्तान में लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों को खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं। लोगों के लिए रोजमर्रा के सामान खरीदना मुश्किल हो गया है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.