नए नियम के तहत SIM कार्ड वेंडर्स की वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य किया गया है. अब नया सिम खरीदने पर केवल डिजिटल केवाईसी होगी. पेपर से वेरिफिकेशन का सिस्टम खत्म हो जाएगा. इससे फर्जी सिम कार्ड और फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े मामलों से निपटने में मदद मिलेगी.
1 जनवरी से टेलीकॉम कंपनियों के लिए नए रूल लागू हो जाएंगे. अगले साल से नया सिम खरीदने पर केवल डिजिटल KYC होगी. इसके अलावा सिम वेंडर्स की वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हो जाएगी. सरकार पिछले काफी समय से सिम कार्ड संबंधी धोखाधड़ी को रोकने के लिए नए नियम तैयार कर रही थी. अब 1 जनवरी से नए नियम लागू हो जाएंगे. पूरे देश में नए नियम लागू करने की जिम्मेदीर टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) पर है. इसके तहत टेलीकॉम कंपनियां सिम कार्ड कस्टमर्स की केवल e-KYC करेंगी. अभी तक फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के जरिए भी वेरिफिकेशन की जाती है.
केंद्रीय सरकार ने नए टेलीकॉम नियमों का ऐलान अगस्त में किया था. मगर इनको अमलीजामा पहनाने में देर होती रही. नए नियमों में सरकार ने सिम कार्ड वेंडर्स की वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया है. इसके अलावा बल्क सिम कनेक्शन का सिस्टम खत्म कर दिया है. इसकी जगह बिजनेस कनेक्शन देने का नियम होगा. ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड से रोकथाम की लड़ाई में इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.