CISCE ने रिलीज किया कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल

National

इस लेख में डेटशीट डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है और साथ ही एग्जाम (CISCE Board Exam 2024) से जुड़ी जरूरी जानकारी भी शेयर की गई है।

स्टेप 1- सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर विजिट करें।
स्टेप 2- उसके बाद वेबसाइट को होमपेज पर सबसे उपर दोनों क्लास की डेटशीट प्रदर्शित होगी।
स्टेप 3- अब अपनी क्लास के अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- लिंक पर क्लिक करते ही आपकी डेटशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
स्टेप 5- अब इसे चेक कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

देर से जारी हुई डेटशीट

आपको जानकारी दे दें कि इस बार बोर्ड ने डेटशीट (CISCE Exam Date Sheet) जारी करने में थोड़ा समय लगा दिया जबकि पिछले वर्ष 1 दिसंबर को ही परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया था। बात अगर पिछले वर्ष की परीक्षा तारीखों की हो तो कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक कराई गई थी जबकि कक्षा 10 की परीक्षा (CISCE Exam 2024) 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी। अगर छात्रों को किसी भी तरह की कोई शंका है तो वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक कर सकते हैं।

-Compiled by up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.