बेल्जियम के राजदूत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, विभिन्न सेक्टर में साझेदारी को लेकर हुई बातचीत

बेल्जियम के राजदूत ने सीएम योगी से की मुलाकात, विभिन्न सेक्टर में साझेदारी को लेकर हुई बातचीत

Regional

लखनऊ। यूरोपियन देश किंगडम ऑफ बेल्जियम के भारत में राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ चार सदस्यीय दल ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यूपी के विभिन्न सेक्टरों में साझेदारी के लिए इच्छा व्यक्त की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट ने यूपी में हो रहे विकास कार्यों की सरहाना की। इस दौरान वीटो अरबिया साइंस एंड टेक्नोलॉजी एलएलसी के साउथ एशिया और इंडिया ऑपरेशंस के लीड इब्राहिम हफीउर रहमान ने कंपनी द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों का विवरण भी मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत व बेल्जियम के सम्बन्ध और अधिक सुदृढ़ हुए हैं। दोनों देशों के सम्बन्ध परम्परागत रूप से व्यापार और निवेश पर केंद्रित रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक माहौल बदला है। प्रदेश सरकार उद्यमियों को सभी जरूरी प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

बेल्जियम के प्रतिनिधिमण्डल ने कचरा प्रबन्धन, सेमीकण्डक्टर, क्रिस्टल व ग्लास प्रोडक्ट, रक्षा तथा अन्तरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा व्यक्त की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के समक्ष बेल्जियम की वीटो कम्पनी द्वारा कचरा प्रबन्धन के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। भेंट के दौरान बेल्जियम दूतावास की प्रथम सचिव पाउला पुपे, फ्लैंडर्स इन्वेस्टमेन्ट एण्ड ट्रेड, बेल्जियम की व्यापार आयुक्त बैबेट डेसफोसेस, वीटो अरबिया सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी के सीईओ दक्षिण एशिया और भारत इब्राहिम हफीउर रहमान उपस्थित थे।

Compiled: up18 news