गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफ़ा से मिली रिपोर्टों के मुताबिक इसराइल की सेना ने इसे अगले एक घंटे में खाली करने का आदेश दिया है.
अल जज़ीरा और समाचार एजेंसी एएफ़पी ने फ़लस्तीनी डॉक्टरों के हवाले से ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि सैनिक अस्पताल परिसर की तलाशी ले रहे हैं.
इसराइल का कहना है कि अस्पताल के नीचे बनी टनल में हमास ने अपनी कमान स्थापित की हुई है. हमास इस आरोप को ग़लत बताता है.
अल शिफ़ा ग़ज़ा का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां कई विस्थापित लोगों ने शरण ली हुई है.
इसराइल की सेना बीते कई दिनों से अल शिफ़ा को घेरे हुए है. बुधवार को सेना ने अस्पताल परिसर में दाखिल हो गई थी. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने कई दिन तक बिजली, पानी और खाने के सामान के बिना काम किया.
Compiled: up18 News