नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था इस साल दिवाली के मौके पर जो भी सामान खरीदें वो देश के कारीगरों के हाथों से बने हुए खरीदें. एक दिन पहले इस बारे में ट्वीट भी कि गया था. वोकल फॉर की वकालत उन्होंने अपने पिछले मन की बात में भी की थी. आज उसका असर साफ देखने को मिल रहा है. लोकल लेवल पर मिट्टी से बने दिए, मुर्ति आदि की काफी खरीदारी देखने को मिली है. वहीं दिपावली के दिन फूलों का बिजनेस भी बढ़ने वाला है. ऐसे में लोकल फॉर लोकल के आह्वान से 7 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस देखने को मिल सकता है.
15 हजार करोड़ के बिक गए ब्यूटी प्रोडक्ट्स
रविवार के दिन देश भर में दीपावली काफी उत्साह के साथ मनाई जाएगी. कोविड के बाद यह पहला साल है जब लोग बिना किसी बीमारी के भय के दिवाली सेलीब्रेट करेंगे. इसी वजह से देश के बाजारों में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने अनुमान लगाया था कि इस वर्ष दिवाली त्यौहारी सीजन में लगभग 3.5 लाख करोड़ का कारोबार हो सकता है. वैसे आज देश में रूपचतुर्दर्शी भी मनाई जा रही है और इस दिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स ख़रीदने की बड़ी मान्यता है. कैट के मुताबिक आज देश भर में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए के ब्रांडेड एवं नॉन ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स की सेल हुई है.
वोकल फॉर लोकल कर असर
वहीं दूसरी ओर शनिवार के दिन कुम्हारों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दीये, मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति, वन्दनवार, शुभ लाभ के चित्र, लक्ष्मी जी के शुभ पैरों के चिन्ह के खरीदे गए. अनुमान के अनुसार देश भर में आज लगभग 2 हज़ार करोड़ रुपए के इन सामानों की बिक्री हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से इस दिवाली वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया गया था. जिसके बाद इन वस्तुओं की बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. कल देश भर में दिवाली पूजा तथा घरों को सजाने के लिए फल एवं फूलों का बड़ा कारोबार होगा. देश में लगभग 5 हजार करोड़ के फूल बिकेंगे. इन फूलों में खासतौर पर कमल का फूल, गुलाब, गैंदा, रजनीगंधा, मोगरा, कनेर, गोदावरी एवं चमेली की ज्यादा सेल होती है.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.