श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि ट्रस्ट भगवान श्रीराम के स्वागत को तैयार है. मान्यता है कि दिवाली का पर्व भगवान राम के वनवास पूरा होने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है. अयोध्या में आज शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा.
दीपोत्सव की तैयारी
दीपोत्सव के दौरान 51 घाटों पर 24 लाख से ज़्यादा दिए जलाए जाएंगे. घाटों पर दिए सजा दिए गए हैं. दीपकों के जरिए ‘जयश्रीराम’ लिखा गया है. दीपकों से ही तीर धनुष की आकृति बनाई गई है.
दीपोत्सव के लिए अयोध्या नगरी सज गई है। अयोध्या में ऐसी सजावट हुई है कि हर कोई उसे देखना चाह रहा है। चमचमाती सड़कें, एक रंग में रंगे भवन और आकर्षक लाइटिंग के साथ रामकथा आधारित 15 तोरणद्वार और कई स्वागत द्वार अयोध्या की शोभा बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बड़ी संख्या में विशिष्ट जन दीपोत्व में शमिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
लिहाजा, वहां पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यक्रम स्थलों के लिए अलग-अलग विशिष्ट व्यक्तियों के लिए पास जारी किये गये हैं। जिस स्थल के लिए पास है वह उसी स्थल पर रहेगा।
राम की पैड़ी पर 21 लाख दीप जलाने की तैयारी
बता दें कि, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर 21 लाख दीप जलाने की तैयारी चल रही है। ये एक विश्व रिकॉर्ड भी साबित होगा। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 3 लाख 60 हजार दिये अतिरिक्त भी जलाएं जाएंगे ताकि दीपमाला अनवरत रहे।
कलाकार भी हैं तैयार
दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में शोभायात्रा भी निकाली जानी है. इस दौरान कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. ये कलाकार अभी से रंग जमा रहे हैं.
पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से आएंगे भगवान श्रीराम
भगवान श्रीराम पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पधारेंगे। सीएम योगी व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद सीएम योगी वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इस आयोजन का साक्षी बनने के लिए रामकथा पार्क में करीब पांच हजार अतिथि मौजूद रहेंगे। इस बार सरयू पुल पर ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी 20 मिनट तक होगी। इस पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.