चीन अपने बड़े मार्केट साइज और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का दंभ भरता रहा है। इसी को हथियार बनाकर चीन करीब एक दशक तक दुनिया को धौंस दिखाता रहा है। चीनी प्रोपेगेंडा के तहत पूरी दुनिया को बताया जाता था कि किसी अन्य मुल्क के पास सस्ती मैन्युफैक्चिरिंग की काबिलियत हासिल नहीं है। साथ मोबाइल की बिक्री के लिए इतना बड़ा मार्केट मौजूद नहीं है। चीन के मुताबिक भारत प्रीमिमय और अल्ट्रा प्रीमयम स्मार्टफोन का मार्केट नहीं है। ऐसे में ऐपल को मजबूरी में चीन की तरफ रुख करना पड़ेगा, लेकिन चीन का झूठ सामने आ रहा है।
महंगे आईफोन खरीदने में भारतीय सबसे आगे
काउंटर प्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट ने साफ किया कि महंगे स्मार्टफोन खरीदने के मामले में भारत में ऐपल का दबदबा मौजूद है। रिपोर्ट की मानें, तो अगर कोई भारतीय 45 हजार और उससे ज्यादा का स्मार्टफोन खरीदता है, तो उसकी पहली पसंद ऐपल है। पिछले कुछ साल में भारत में महंगे स्मार्टफोन खरीदन की डिमांड बढ़ी है। भारत में 45 हजार से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन में अकेले ऐपल की हिस्सेदारी 59 फीसद है। मतलब भारत में 45 हजार से ज्यादा वाले कुल स्मार्टफोन में आधे से ज्यादा आईफोन होते हैं। पिछले एक साल में ऐपल की सालाना ग्रोथ 56 फीसद रही है।
भारत ने तोड़ा चीन का गुरूर
ऐपल को भारत से जमकर कमाई हो रही है। इस साल ऐपल ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई की है, जो ऑल टाइम हाई रेवेन्यू रेकॉर्ड है। इस साल भारत में चीन का रेवेन्यू 43.8 बिलिय डॉलर था, जो पिछले साल सितंबर के मुकाबले 3 फीसद ज्यादा है। इस मामले में टिम कुक ने कहा कि भारत ऐपल के लिए एक शानदार मार्केट है।
उन्होंने भारत में लगातार अपना फोकस बनाए रखने की बात कही। कुक ने भारत के तेजी से बढ़ते मिडिल क्लास ग्रुप की तारीफ की। इस तरह भारत ने सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग बल्कि, बिक्री के मामले में चीन के गुरूर को तोड़ दिया है, जिस पर ऐपल की मुहर लग गई है। इस मामले में ऐपल के सीआई टिम कुक ने भारत की जमकर तारीफ की है।
मैन्युफैक्चरिंग में चीन को चुनौती
भारत आईफोन समेत अन्य स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग में चीन को चुनौती दे रहा है। यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा मोबाइल कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। टाटा जैसी कंपनियां भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं, जिसके लिए टाटा ग्रुप ने विस्ट्रॉन कंपनी का अधिग्रहण किया है।
चीन से पहले भारत में बनेगा आईफोन 17
हाल ही में एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक आईफोन 17 को चीन से पहले भारत में बनाया जाएगा। इससे भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से इजाफा होगा। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने की उम्मीद है। साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.