लोकप्रिय अमेरिकी टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ के चर्चित एक्टर मैथ्यू पैरी का निधन हो गया है. उनकी उम्र 54 साल थी. अमेरिकी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़ पुलिस ने मीडिया को बताया कि पैरी का शव उनके लॉस एजिंलिस स्थित घर में मिला. मैथ्यू पैरी ने 90 के दशक के हिट अमेरिकी टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ में शैंडलर बिंग का चर्चित किरदार निभाया था.
न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले छह युवा दोस्तों की ज़िंदगी पर बने इस टीवी शो का प्रसारण 1994 से 2004 तक हुआ था. 2000 के दशक में इसके फाइनल एपिसोड को 5.25 करोड़ लोगों ने देखा था. इस दशक के दौरान ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो था.
लॉस एंजिलिस टाइम्स और टीएमजेड ने सबसे पहले मैथ्यू की मौत की ख़बर ब्रेक की. इन मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि मैथ्यू अपने बाथटब में मृत पाए गए थे.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.