हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं। इस मौके पर बिग बी अपने फैंस से रूबरू हुए। सभी का हाथ जोड़कर उन्होंने शुक्रिया कहा। इसी समय नव्या नवेली, आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय भी चुपके चुपके से अमिताभ बच्चन के पीछे नजर आए। जी हां, जब सभी मीडियाकर्मी अमिताभ बच्चन की तस्वीरें ले रहे थे, तभी ये तीनों भी कैमरे में कैद हो गए।
अमिताभ बच्चन अपने बंगले जलसा के बाहर आकर फैंस और पपाराजी से मिले। उन्होंने अपने शूज उतारे और फिर वह एक बोर्ड पर चढ़कर सभी फैंस को हाथ जोड़कर धन्यवाद देने लगे। इस दौरान पपाराजी ने जो वीडियो बनाया, उसमें बिग बी की पोती आराध्या बच्चन और नातिन नव्या नवेली और बहू ऐश्वर्या भी कैद हो गए।
चुपके चुपके ऐश्वर्या-आराध्या और नव्या देख रहे थे
हुआ ये कि जब अमिताभ बच्चन फैंस से मिल रहे थे तो घर से चुपके-चुपके ऐश्वर्या और नव्या भी देख रहे थे। वह सभी फैंस और पपाराजी के वीडियो लेते हुए नजर आए। ऐश्वर्या और नव्या को यूं चुपके चुपके से फोटो वीडियो लेते देख फैंस भी हंसने लग गए।
41 साल की परंपरा को निभा रहे हैं अमिताभ बच्चन
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने फैंस से मिलते हैं। वह 41 साल से इस पंरपरा को निभा रहे हैं। बहुत ही कम मौके होते हैं जब अमिताभ बच्चन फैंस से न मिले। अगर वह काम के सिलसिले में मुंबई में नहीं हैं या फिर कोविड के दौरान। केवल जरूरी कारणों की वजह से ही एक्टर ने ये परंपरा तोड़ी है वरना एक्टर के घर के बाहर हर हफ्ते हजारों की संख्या में लोग आते हैं और एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेकरार हो जाते हैं।
Compiled: up18 News