Agra News: पंजाब में ‘रेल रोको आंदोलन’ से रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित, आगरा रेल मंडल में भी असर

Regional

आगरा: पंजाब के किसानों का रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन है। पंजाब के किसान केंद्र सरकार से नाराज हैं जिसके चलते 28 सितंबर से उन्होंने रेल रोको आंदोलन की शुरुआत हुई थी। पंजाब में किसानों के हो रहे आंदोलन का सीधा असर रेल संचालन पर पड़ रहा है।

अपनी मांगों को लेकर आंदोलित किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत पंजाब में रेल पटरी पर बैठ गए हैं और धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान हाल ही में आई बाढ़ में फसल के नुकसान के लिए मुआवजे, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और व्यापक कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।

पंजाब में हो रहे किसानों के आंदोलन ने रेलवे की कमर तोड़कर रख दी है। पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों प्रमुख ट्रेन को कैंसिल किया गया। 28 और 29 सितंबर को आगरा होशियारपुर एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस मालवा एक्सप्रेस गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस पंजाब मेल मिलाकर कुल 7 ट्रेन कैंसिल थी और कुछ के रूट डाइवर्ट किये गए और कुछ शोर्ट ओरिजिनेट की गई।

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि अगर यह आंदोलन जारी रहा तो कुछ और ट्रेनों को निरस्त करना पड़ सकता है। इसके लिए जिन यात्रियों के रिजर्वेशन हो रखे हैं और वह ट्रेन कैंसिल है तो उनके रिफंड की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई है।