IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

Career/Jobs

20 अक्टूबर को होगा एग्जाम

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 20 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी का एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

भर्ती डिटेल्स

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 600 पदों पर नियुक्ति के लिए जारी किया गया है। आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 243 पद रखे गए हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 60 पद, ओबीसी के लिए 162 पद, अनुसूचित जाति के लिए 90 पद, और अनुसूचित जनजाति के लिए 45 पद रखे गए हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है। फीस के भुगतान से जुडी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 31 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.