यूपी के कानपुर में 10वीं के स्टूडेंट की उसके साथी ने क्लास के अंदर ही चाकू से गोदकर की हत्या, लड़की से बातचीत को लेकर हुआ था झगड़ा

Crime Regional

मृतक नीलेंद्र तिवारी की उम्र 15 साल और आरोपी की उम्र 13 साल है। शनिवार को दोस्तों ने उनका झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन सोमवार को क्लास में उनके बीच फिर टकराव हो गया।

नीलेंद्र की आरोपी से अच्छी दोस्ती थी

छात्रों ने बताया कि आरोपी और नीलेंद्र की अच्छी दोस्ती थी। हाल ही में साथ में पढ़ने वाली एक लड़की से नीलेंद्र की बातचीत होने लगी। आरोपी को यह पसंद नहीं आया। आरोपी इसी बात से नीलेंद्र से नाराज था।

आरोपी सोमवार को बैग में चाकू रखकर लाया था। उसने नीलेंद्र के पेट और गले पर कई वार कर दिए। इससे क्लास में चीख-पुकार मच गई।

स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा तो नीलेंद्र तिवारी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में पहले उसे बिधनू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नीलेंद्र ने दी थी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर आरोपी छात्र से पूछताछ शुरू की है। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र को तख्त के पाए से बांधा गया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि नीलेंद्र ने आरोपी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के चलते आरोपी बहुत डरा हुआ था। इसके बाद आरोपी ने नीलेंद्र की हत्या का प्लान बनाया। घर से ही चाकू लेकर स्कूल पहुंचा और घात लगाकर बैठा रहा। लंच के दौरान नीलेंद्र को दबोचकर जमीन पर गिरा दिया।

गर्दन पर इतने वार किए कि नीलेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हैलट के डॉक्टरों ने बताया कि छात्र की सांस की नली कट जाने से उसकी मौत हुई। सांस की नली में चाकू के पांच गंभीर घाव मिले हैं।

इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता बदहवास

बिधनू थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में रहने वाले जितेंद्र तिवारी ने बताया कि वह जरीब चौकी स्थित एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं। नीलेंद्र उनका इकलौता बेटा था। घर में पत्नी निधि और बेटी राधिका है। बेटी भी भाई के स्कूल में कक्षा-7 की छात्रा है। स्कूल स्टाफ ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद से माता-पिता और बहन बदहवास हैं।

आरोपी छात्र आपराधिक प्रवृत्ति का

बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और आए दिन साथियों से झगड़ा-मारपीट करता है।

आधार कार्ड पर उसकी जन्मतिथि 18/01/2010 है। इस हिसाब से उसकी उम्र सिर्फ 13 साल है। हालांकि वह 13 साल की उम्र में 10वीं में कैसे था, इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.