मणिपुर-महिलाओं और महंगाई पर मौन से पूरी दुनिया में मोदी जी का चाल चरित्र और असली चेहरा उजागर हुआ: ब्रजलाल खावरी

Politics

आगरा – संविधान बचाओ संकल्प सभा में बोलते हुए आज उप्र कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद ब्रजलाल खावरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि 56″ के सीने वाले मोदी जी ने मणिपुर, महिलाओं के यौन शोषण व सुरसा की तरह बढ़ रही महंगाई पर मौन व्रत धारण किया हुआ है और वह लोकतंत्र के मंदिर संसद से इतने घबराए हुए हैं कि विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा इन मुद्दों पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस पर संसद भवन में पहुंचने के बाबजूद सदन की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।

खावरी आज जिला व शहर कांग्रेस द्वारा श्याम होटल में आयोजित संविधान संकल्प सभा में अपने विचार प्रकट कर रहे थे, उन्होंने कहा कि कितने शर्म की बात है मणिपुर बुरी तरह से हिंसा में जल रहा है, महिलाओं, बेटियों के शर्मनाक वीडियो रोजाना सामने आ रहे हैं , लेकिन मोदी जी ने अपने मुंह से आज तक दोनों समुदायों से शांति की अपील तक नहीं की, पूरी दुनिया में इन घटनाओं से देश की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन मोदी जी चुनावी सभाएं कर रहे हैं।

खावरी ने कहा कि ऐसा लगता है कि शायद मोदी जी की म शब्द से कोई पुरानी अदावत है, इसलिए मणिपुर, महिलाओं, महिला पहलवानों व महंगाई पर वह बोलना नहीं चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया मोदी जी के अहंकार को तुड़वाएगा, इसलिए उनकी भाजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, ताकि मोदी जी सदन में आकर अपनी रहस्यमय चुप्पी तोड़ें।

खावरी ने कहा कि जिस प्रकार से आरएसएस के इशारे पर मोदी सरकार द्वारा बाबा साहेब डा अंबेडकर के संविधान को तोड़ा का रहा है , लोकतंत्र के चारों स्तंभों को कब्जे में करके देश के धर्मनिरपेक्षता स्वरूप को समाप्त किया जा रहा है आज कांग्रेस के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने गली मोहल्ले में जाकर जनता को बताना चाहिए, ताकि एक बड़ा जनांदोलन संविधान की हत्यारी भाजपा सरकार के विरुद्ध खड़ा किया जा सके।

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू व शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने एवम संचालन रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, नंदलाल भारती ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर बहुजन समाजवादी पार्टी नेता रामवीर कर्दम ने पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

कार्यक्रम से पूर्व खावरी पूर्व सांसद स्व.निहाल सिंह जैन के निवास पर पहुंचे, यहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके पुत्र मनोज बोहरा सहित परिजनों को ढांढस बंधाया।

कार्यक्रम में ब्रज प्रान्त कांग्रेस अध्यक्ष योगेश दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान, प्रदेश सचिव शरद उपाध्याय नन्दा, योगेश तालान, अमित सिंह, दिनेश बाबू शर्मा, राम टंडन, डा. मधुरिमा शर्मा, रामनाथ सिकरवार, प्रदीप चंसौरिया, राजकुमार नागरथ, बच्चू सिंह चौधरी, राम दत्त दिवाकर, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा,विनोद जरारी, लता कुमारी, अजहर वारसी, शानू खान, सत्येंद्र केम, विराग जैन, हरीश शर्मा, धर्मवीर शर्मा, लक्ष्मीनारायण सिंह, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा शर्मा, पीसीसी सदस्य अपूर्व शर्मा, गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, सिकंदर सिंह, मुन्नालाल वर्मा,सतीश सिकरवार, दीपक शर्मा , बुरहान शमसी, सोनू सक्सेना, बशीरुल हक रॉकी, हबीब कुरैशी, ताहिर हुसैन, रमेश पहलवान, डा राजकुमार माहौर , आदि ने भाग लिया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.