उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के नतीजे घोषित, 84 फीसदी से ज्यादा छात्र परीक्षा में हुए सफल

Career/Jobs Regional

यूपी मदरसा बोर्ड की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक कुल 1.09 लाख (84.48 प्रतिशत) छात्रों ने मदरसा बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें से 54,481 पुरुष छात्र यानी 98.54 प्रतिशत जबकि 55,046 यानी 87.22 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं थीं।

फर्रुखाबाद की चांदनी बानो ने आलिम श्रेणी में टॉप किया है जबकि भदोही जिले के मोहम्मद नाजिल ने मुंशी/मौलवी (अरबी/फारसी) परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। कानपुर जिले की फरहा नाज़ ने फ़ाज़िल कोर्स में टॉप किया, जबकि वाराणसी की रुकैय्या बेबी ने कामिल कोर्स में पहला स्थान हासिल किया।

मुंशी/मौलवी परीक्षा देने वाले 1.01 लाख छात्रों में से कुल 70,687 (79.21 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए है। जबकि 29,496 आलिम छात्रों में से 23,888 (88.58 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए है। ठीक इसी तरह 4,420 फ़ाज़िल छात्रों में से 4,129 (95.31 प्रतिशत) ने परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि कामिल परीक्षा देने वाले 8,120 आवेदकों में से 7,513 (91.2 प्रतिशत) ने परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा 539 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

रिजल्ट राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के इंदिरा भवन में घोषित किए गए। कार्यक्रम स्थल पर निदेशालय के अधिकारियों के साथ मुस्लिम वक्फ और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने परीक्षा में सफल सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंंक पर क्लिक करें।
-पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.