WI vs IND: सिराज को यकीन, आज आखिरी दिन अश्विन दिखाएंगे जीत का रास्‍ता

SPORTS

सिराज ने कहा, ‘विकेट को देखकर लग रहा है कि अश्विन कैरेबियाई पारी को तहस नहस कर देंगे। गेंद टर्न ले रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करके बड़ा लक्ष्य देना भारत की रणनीति का हिस्सा था।

भारतीय बल्लेबाजों खासकर ईशान किशन ने 34 गेंद में 52 रन बनाए। ईशान के बारे में बात करते हु सिराज कहते हैं, ‘वह आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत नहीं हैं तो वह कुछ हद तक उनकी कमी पूरी करने में सक्षम हैं। वह गेंद को पीट सकता है और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स खेल सकता है। हमारे पास पहली पारी की बढ़त थी तो दूसरी पारी में कम समय में ज्यादा रन बनाने का ही लक्ष्य था।’

इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने खुद मैच की पहली पारी में पांच विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पैल में 23.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 60 रन दिए और पांच विकेट झटके। इस दौरान छह ओवर्स मेडन रहे। यह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर था। जोशुआ डिसिल्वा, अल्जारी जोसफ, जेसन होल्डर, केमार रोच और शैनन गैब्रिएल को आउट कर कैरेबियाई टीम को समेट दिया।

Compiled: up18 News