फ्रांस की यात्रा के बाद यूएई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्‍वागत

National

पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे. साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर लिखा, “भारत-फ्रांस संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत करने वाली सफल यात्रा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस को अलविदा कहा. प्रधानमंत्री अब अपनी यात्रा के अगले चरण के लिए अबू धाबी रवाना हुए हैं.”

पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर 13 जुलाई को पेरिस पहुंचे थे. यहां उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ सम्मानित किया गया. 14 जुलाई को मनाए गए फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस ‘बैस्टिल डे’ समारोह में भारत की तीन टुकड़ियों ने भी परेड में हिस्सा लिया. इस मौके पर भारत के तीन राफेल विमानों ने भी फ्लाईपास्ट किया था.

Compiled: up18 New