ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गेम्स ऐप पर प्रतिबंध पर लगाया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी। उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में तीन टाइप के गेम्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके लिए नियमों का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि गेम्स का क्लासिफिकेशन कैसे होगा। हाल ही में गाजियाबाद में गेम्स के जरिए धर्म परिवर्तन की भी एक घटना सामने आई थी।
गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा था धर्मांतरण सिंडिकेट
ऑनलाइन गेम खिलाने की आड़ में चल रहे धर्मांतरण सिंडिकेट में गाजियाबाद पुलिस ने हाल ही में कार्रवाई की थी। इस सिंडिकेट के मुख्य आरोपी माने जा रहे खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया था। बद्दो के खिलाफ 30 मई को गाजियाबाद के कविनगर थाने में FIR हुई थी।
धर्मांतरण के थे तीन स्टेप, पूरा गेम समझिए…
DCP निपुण अग्रवाल ने बताया- पुलिस ने इस केस में तीन पीड़ित बच्चों से पूछताछ की है। इसमें पता चला है कि धर्मांतरण के तीन स्टेप थे।
फर्स्ट स्टेप में एक ऐसा गैंग एक्टिव था जो अन्य धर्मों के नाम से ID बनाकर मोबाइल-कम्प्यूटर पर Fort Nite ऐप पर गेम्स खेलता था। अगर कुछ लड़के गेम हार जाते थे तो उन्हें कुरान की आयत पढ़वाई जाती थी और फिर उन्हें गेम जिताकर कुरान पर भरोसा दिलाया जाता था।
सेकेंड स्टेप में Discord App के द्वारा मुस्लिम लड़के हिंदू नाम की यूजर आईडी बनाकर हिंदू लड़कों से चैटिंग करते थे। उन्हें इस्लामिक रीति-रिवाज अपनाने के लिए बहलाते थे।
थर्ड स्टेप में वे प्रतिबंधित इस्लामिक प्रवक्ता जाकिर नाईक के कुछ वीडियो स्पीच सुनाकर इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। साथ ही वे इस्लामिक कल्चर और रीति-रिवाज के संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध कराते थे।
मंत्री ने कहा, तीन प्रकार के गेम्स होंगे बैन
गेम्स जिसमें सट्टेबाजी शामिल है
गेम्स जो हानिकारक हो सकते हैं
गेम्स जिनकी लत लग सकती है
पहली बार तैयार किया ऑनलाइन गेमिंग फ्रेमवर्क
मंत्री ने कहा, पहली बार हमने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक फ्रेमवर्क तैयार किया है, जिसमें हम देश में 3 प्रकार के गेम्स की अनुमति नहीं देंगे। वर्तमान में गूगल का प्ले स्टोर और एपल का ऐप स्टोर दो प्रमुख एप्लिकेशन स्टोर हैं जो नई घोषणा से प्रभावित होंगे।
Compiled: up18 News