राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2023 (NEET UG Exam 2023) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर इसे चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 6 जून 2023 को रात 12 बजे तक जारी प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। यह एग्जाम 7 मई 2023 को हुई थी। अब जल्द ही नीट यूजी रिजल्ट घोषित किया जाएगा और काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगी।
प्रति प्रश्न देनी होगी ऑब्जेक्शन फीस
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑब्जेक्शन सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न ऑब्जेक्शन फीस 200 रुपये देना होगी। नीट 2023 मार्किंग स्कीम के अनुसार हर सही जवाब के लिए 4 नंबर मिलेंगे और हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर काट लिया जाएगा। ये ऑब्जेक्शन ऑनलाइन मोड में ही लिए जाएंगे।
ओएमआर आंसर शीट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट आंसर-की के साथ OMR आंसर शीट की स्कैंड इमेज और नीट यूजी 2023 रेकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी जारी की है। यह ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। एनटीए ने ओएमआर आंसर शीट की जानकारी छात्रों के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दी है।
कैंडिडेट्स ओएमआर ग्रेडिंग पर प्रति प्रश्न चुनौती देने के लिए 200 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान करके अपना रिप्रजेंटेशन पेश कर सकते हैं।
Compiled: up18 News