नई दिल्ली। नार्थईस्ट को आज पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए इसको ग्रीन सिग्नल दिखाया.
इसी के साथ देश में अब 18 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी. हाल ही में देहरादून से आनंद विहार के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है. ये ट्रेन वेस्ट बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी तक चलाई जाएगी.
वेस्ट बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के लिए लोगों को आज वंदे भारत का तोहफा मिल गया है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए 18वीं वंदे भारत ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिखाया।
वेस्ट बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहटी तक चलने वाली इस ट्रेन में 8 कोच हैं. इसमें एग्जीक्यूटिव और नार्मल क्लास शामिल है. इसकी सीटें इतनी आरामदायक हैं कि इन्हे 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. आईये आपको इस ट्रेन के किराये से लेकर रूट तक की पूरी जानकारी देते हैं. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. मंगलवार को ट्रेन के मैंटेनैंस का काम होगा इसलिए इस दिन ट्रेन का संचालन नहीं होगा. ट्रेन में एग्जीक्यूटिव और नार्मल क्लास समेत 8 डब्बे हैं. इसके अलावा ट्रेन में 530 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. ट्रेन के संचालन से आईटी प्रोफेशनल्स, बिजनसमेन, स्टूडेंट्स और टूरिस्ट्स को काफी फायदा होगा. न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी तक का सफर लोग महज 8 घंटे में पूरा कर सकेंगे.
ये है टाइमिंग और रूट
सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और 11 बजकर 40 मिनट पर गुवाहाटी पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन 6 स्टेशनों पर रुकेगी. न्यू जलपाईगुड़ी से 410 किमी के सफर के बीच ट्रेन न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या होते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी. हालांकि, ट्रेन का किराया कितना होगा इसपर अभी कोई बात साफ तौर पर सामने नहीं आयी है. बता दें, देश में वंदे भारत के मिशन को तेजी से बढ़ाया जा रहा है. हाल ही में देहरादून और ओडिशा में भी वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया जा चुका है.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.