Agra News: पदक विजेता खिलाड़ियों का कुलपति ने किया सम्मान

विविध

आगरा। विश्वविद्यालय खंदारी परिसर में कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने हॉकी महिला, पेंचक सिलाट पुरुष और कराटे पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। महिला हॉकी टीम की कप्तान श्रद्धा और उपकप्तान प्रीति चौधरी को अच्छे खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। यह खेल प्रतियोगिता कार्पगम अकैडमी आफ हायर एजुकेशन, केरल में आयोजित की गई थी इस ऑल इंडिया में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता रही।

प्रतियोगिता 31 मार्च से 3 अप्रैल तक केरल में आयोजित की गई थी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय की पेंचक सिलाट महिला पुरुष खेल प्रतियोगिता गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित की गई थी। इसमें आगरा से प्रिया (सिल्वर), कुमकुम, रिपुदमन सिंह और सब बार खान को ब्राउंज पदक प्राप्त हुए थे। इस टीम के कोच डॉ किरण कश्यप और मैनेजर डॉ जयदीप शर्मा थे।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कराटे प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का आयोजन किया गया। इसमें आकाश शुक्ला को ब्राऊंज पदक प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉक्टर ए.सी .सक्सेना, प्रोफेसर रनवीर सिंह, डॉ जयदीप शर्मा, डॉ ए.के. गौतम, डॉ शंकर यादव, डॉक्टर ख्वाजा निषाद हुसैन उपस्थित रहे।