Agra News: जय झूलेलाल मेले में सिंधी गीतों के रॉक स्टार जतिन उदासी की प्रस्तुति ने मचाई धूम

विविध

आगरा। सिंधी गीतों के रॉक स्टार जतिन उदासी के गीतों ने आज कोठी मीना बाजार में आयोजित जय झूलेलाल मेले में खूब धूम मचाई। हर तरफ भगवान झूलेलाल के भजनों की तरंगे गूंजती नजर आयीं। हां मा सिंधी आयां…, गीत के साथ बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक की हजारों आवाज जतिन उदासी की आवाज के साथ स्वर से स्वर मिला रही थी। भगवान झूलेलाल के जयकारे से प्रारम्भ हुई सांस्कृतिक संध्या में सुरों की ऐसी महफिल जमी जो देर रात तक मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को भक्ति और संगीत की जादूमयी दुनिया में बांधे रही।

कोठी मीना बाजार में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित मेले में आज सिंधी गीतों के रॉक स्टार जतिन उदासी की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने हर किसी को झूमने और गाने पर मजबूर कर दिया। जयखे झूलण जो मिल्यो प्यार, उहो हथ मथे करे…, सिंधी में गालायो…, लाल मेरी पत रखियों…, सिंधी अबाणी बोली, मिठणी अबाणी बोली…, जैसे गीतों पर हर कोई थिरकता नजर आया। जतिन उदासी की टीम में सोनाली, सार्थक, लखन, ऋतुल, अमित, करन शामिल थे।

इस अवसर पर श्री सोमनाथ धाम के योगी रुद्रनाथ का जन्मदिन भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु का ताल से बाबा प्रीतमसिंह, योगी जहाजनाथ जी भी मौजूद थे। इससे पूर्व रॉयल सिंधी लेडीज क्लब की ललिता करमचंदानी ने स्यमं रचित गीत स्वाभिनामी सिंधी…, व अंजली खुशलानी ने भगवान झूलेलाल के पुराने कलाम प्रस्तुत किए। वहीं मेले में परिवार संग पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों, माता वैष्णों देवी की गुफा के दर्शन, सिंधी व्यंजनों व झूलों का आनन्द लिया।

सहयोगियों के सम्मान के साथ हुआ मेले का समापन

कोठी मीना बाजार में दो दिवसीय भगवान झूलेलाल के विशाल सांस्कृतिक मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी के व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी, महेश मंघरानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, सुनील करमचंदानी, जे पी धर्मानी, श्याम भोजवानी ने शहर की सभी पूज्य पंचायतों के अध्यक्ष व कमेटियों के सहयोग के लिऐ पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया। सिंधी यूथ क्लब, श्री सोमनाथ धाम व सहयोगी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। अगले वर्ष मेले को और भव्य व विशाल रूप से आयोजित करने का संकल्प भी लिया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

मेला व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी, संयोजक महेश मंघरानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जयप्रकाश धर्माणी, श्याम भोजवानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, सुनील करमचंदानी, प० भूपेन्द्र शर्मा,गिरधारीलाल भगत्यानी, सुन्दरलाल हरजानी, नरेश लखवानी, प्रदीप वनवारी,सुरेश सीतलानी, हरीश टहल्यानी, टेकचन्द चिभरानी, वासदेव ग्यामलानी, मनोज नोतनानी, चिम्मन पेरवानी, हीरालाल त्रिलोकानी, लक्ष्मण भावनानी, भगवान आवतानी, रामचंद छाबड़िया, नानकचंद जगवानी, नरेश बत्रा, संजय नोतनानी, सुन्दर चेतवानी, नानकचंद मानवानी, ललित सुमरानी, कन्हैया सोनी,भोजराज लालवानी, विनोद सीतलानी, के लाल त्रिलोकानी, प०विकास शर्मा, विकास जेठवानी, राज छाबड़ा, तरुण हरजानी, पार्षद उमेश पेरवानी, लालचंद मोटवानी, घनश्याम हेमलानी,सोनू मदनानी, विनोद वनवारी, दिनेश नोतनानी, तीर्थदास भावनानी, मोहनलाल धर्मानी, मुकेश तुलानी, प्रकाश मंघवानी, राकेश लालवानी, वासदेव चंदानी, कन्हैया सोनी, हेमन्त धर्मानी, आकाश मूलानी, नन्दू भाई,हरीश लालवानी, प्रकाश दर्यानी, लच्छू भाई,पूजा भोजवानी,लता भगत्यानी, चांदनी भोजवानी, जान्हवी बजाज, संगीता खुशलानी, किरण वरयानी, नेहा धर्मानी, अनूप भोजवानी आदि मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.