संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन है। शुक्रवार सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा बरपने लगा। विपक्षी सांसदों ने तख्तियां लेकर वेल में आकर अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पर हंगामे को नजरअंदाज करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक पेश किया। उस वक्त विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी और तेज कर दी। इस नारेबाजी के बीच वित्त विधेयक 2023 पर वोटिंग की गई। पर इस दौरान वित्त विधेयक 2023 लोकसभा में पारित हो गया। नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही 45 मिनट तक चली।
लगातार हंगामें को देखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही सोमवार दिनांक 27 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। तो इस प्रकार लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान और अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर 9 दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। उधर हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
हंगामे के कारण लोकसभा कार्यवाही 12 बजे तक हुई थी रद्द
लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी थी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की। सदन में हंगामा होने लगा। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि, मेरी कोशिश है कि सदन चले। पर हंगामे के कारण लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। जब 12 बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई, तो हंगामा होने लगा।
वित्त सचिव की अध्यक्षता में बनेगी समिति, निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान
वित्त विधेयक पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने का ऐलान किया। ये समिति पेंशन के मुद्दे पर कर्मचारियों के हितों की समीक्षा करेगी।
संसद भवन आए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह संसद भवन पहुंचे जबकि मानहानि मामले में दो साल जेल की सजा के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, विरोध के बीच लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित किए जाने के बाद राहुल गांधी चले गए।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.