अमृतपाल सिंह मामले में ब्रिटेन से भारतीय उच्चायुक्त ने दिया एक खास संदेश

National

इसी बीच ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे सनसनीखेज़ दावों में कोई सच्चाई नहीं है.
उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए स्थिति सामान्य है और ब्रिटेन सहित सभी देशों के यात्री सुरक्षित हैं.

भारतीय उच्चायुक्त उन लोगों को संबोधित कर रहे थे, जिनके रिश्तेदार पंजाब में रह रहे हैं.

दोराईस्वामी ने कहा, “यात्रा के लिए स्थितियां सामान्य हैं और ब्रिटेन सहित हर जगहों के यात्री सुरक्षित हैं.

मैं ब्रिटेन में अपने सभी दोस्तों को भरोसा दिलाना चाहता हूं, ख़ासतौर पर उन्हें, जिनके रिश्तेदार पंजाब में रहते हैं कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं झूठी सनसनीखेज़ जानकारियों में कोई सच्चाई नहीं है.”

पंजाब पुलिस ने बीते शनिवार वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ़्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था.

लेकिन इसके चार दिन बाद भी अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं.

सार्वजनिक रूप से खालिस्तान के मुद्दे पर बोलने वाले अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने कुछ हफ़्तों पहले अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए पंजाब के अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था.

इस दौरान पुलिस और अमृतपाल सिंह के समर्थकों में झड़प हो गई थी. इसके कुछ हफ़्तों बाद ही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है.

डोराईस्वामी ने इस वीडियो संदेश में कहा, “आपके पूर्वजों की धरती पर स्थिति वो नहीं है जो बताई जा रही है. राज्य (पंजाब) के चुने हुए मुख्यमंत्री और स्थानीय पुलिस ने टेलीविज़न चैनलों पर इंटरव्यू सहित सभी ज़रूरी जानकारियां विस्तार से मुहैया कराई हैं.

कृपया इन्हें आप देखें. उन कुछ लोगों पर भरोसा मत कीजिए जो मनगढ़ंत और भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं.”

उच्चायुक्त ने ये भी बताया कि 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की थी.

इनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं, ख़ासतौर पर इस संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़.
उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस की कार्रवाई में 100 से अधिक लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
दोराईस्वामी ने ये भी बताया है कि ‘सभी मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं मंगलवार दोपहर से ही बहाल कर दी गई हैं. सिर्फ़ चार ज़िलों में पाबंदियां हैं.’
उन्होंने कहा कि ‘मीडिया कवरेज़ पर भी किसी तरह की पाबंदी नहीं है. इससे साफ़ है कि स्थिति सामान्य हैं.’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.