आगरा: दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक 1800 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए निकली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला कमांडो और बाइक राइडर्स आज बाइक रैली लेकर आगरा पहुंची। शिल्पग्राम पर सभी सीआरपीएफ कमांडो का स्वागत हुआ। आपको बताते चलें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत ही सीआरपीएफ महिला कमांडो की बाइक रैली निकल रही है।
सीआरपीएफ की महिला कमांडो ने ताजमहल देखने के लिए ताज के वीआईपी पूर्वी गेट से ताज महल में प्रवेश किया। रॉयल गेट से जैसे ही सीआरपीएफ की इन महिला कमांडो ने ताजमहल की पहली झलक देखी तो बहुत सी कमांडो खुशी से उछल पड़ी। उन्होंने मोहब्बत की निशानी को बेहद करीबी से देखा और इन पलों को यादगार बनाए रखने के लिए सभी ने जमकर फोटो स्टेशन कराया।
ताजमहल का दीदार करने के बाद सीआरपीएफ की सभी महिला कमांडो बाइक राइडर्स ताजमहल स्थित एडीए के सेल्फी प्वाइंट पर पहुंची। यहां पर उनकी फ्लैगिंग इन सेरेमनी हुई जिसमें यहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल शामिल हुए। यह बाइक रैली दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू हुई जो छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जाकर समाप्त होगी। दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक लगभग 1800 किलोमीटर का सफर सीआरपीएफ की महिला कमांडो बाइक राइडर्स तय करेंगी।
महिलाओं को बनाना है सशक्त
सीआरपीएफ की ओर से महिला कमांडो की ये बाइक रैली निकाली जा रही है, उसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। हाल ही में आगरा में जी-20 की जो बैठक हुई थी। वह भी वुमन एंपावरमेंट पर थी यानी इस समय महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।