अक्षय कुमार अपनी विदेशी यात्रा द एंटरटेनर्स को लेकर कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता के साथ इस टूर पर नोरा फतेही, दिशा पाटनी, मौनी रॉय सोनम बाजवा, जसलीन रॉयल, अपारशक्ति खुराना और स्टेबिन बेन भी शामिल हैं। लेकिन इस टूर को लेकर अब जानकारी सामने आ रही है कि इसे कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि द एंटरटेनर्स टूर का कॉन्सर्ट 4 मार्च को होने वाला था।
शो के प्रमोटर्स ने शो के कैंसिल करने की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के अनुसार टूर के प्रमोटर की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि टिकट की कम बिक्री के कारण शो को कैंसिल करने का फैसला किया गया है क्योंकि प्रमोटर्स किसी भी तरह का नुकसान नहीं उठाना नहीं चाहते हैं। प्रमोटर्स ने यह भी कहा है कि जिन्होंने शो के टिकट खरीद लिए हैं, उनको उनके पैसे जल्द से जल्द वापस कर दिए जाएंगे।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज हुई है, जो कि फ्लॉप हो गई है। इस फिल्म ने बेलबॉटम से भी खराब प्रदर्शन किया है। सेल्फी के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
Compiled: up18 News