शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे को दिए जाने के चुनाव आयोग के फ़ैसले के ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. उद्धव ठाकरे के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई करने की अपील की.
इस पर चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया धनंजय चंद्रचूड ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर है और आप प्रक्रिया के तहत कल आइए.
उद्धव ठाकरे पक्ष की मांग है कि तीर-धनुष चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे गुट को ना दिया जाए.
सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे की तरफ़ से वरिष्ठ वकील डॉ अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए. सुप्रीम कोर्ट ने ठाकरे पक्ष से कल यानी मंगलवार को पेश होने के लिए कहा है.
दो दिन पहले ही चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे गुट को दिया था.
इसके विरोध में उद्धव ठाकरे पक्ष ने आपत्ति दर्ज की थी.
उद्धव ठाकरे ने कहा था, ”शिंदे गुट से ज़्यादा ख़ुश तो बीजेपी दिख रही है. किसी दुकान से चना-मूंगफली ख़रीद ली गई हो, उस तरह से शिवसेना और चुनाव चिह्न के मामले का फ़ैसला भी ख़रीद लिया गया है.”
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ”चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. सत्यमेव जयते के सूत्र को चरितार्थ किया गया है. जो लोग झूठ के आधार पर हुंकार भरते थे, उनको पता चल गया है कि सत्य किसके साथ है.”
Compiled: up18 News