पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली विवाद पर अपनी राय रखी है। एक प्रमोशनल इवेंट में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष से सवाल पूछा गया था जिस पर गांगुली ने कोई एक नाम लेने से इंकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी प्रतिभा की सराहना की। सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई तगड़ी पारियां खेली हैं, 45 शतक यूं ही नहीं बने।
रन मशीन कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में 87 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली की दमदार बल्लेबाजी के बूते ही भारत 50 ओवर्स में 373-7 का विनिंग टोटल बना पाया। इस पारी के साथ भारत के पूर्व कप्तान कोहली के नाम 73 अंतर्राष्ट्रीय शतक हो चुके हैं जबकि क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर 100 शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
महान क्रिकेटर तेंदुलकर टेस्ट और वनडे प्रारूपों में सर्वकालिक रन-गेटर हैं। विराट ने बांग्लादेश में शतक के साथ 2022 सीजन का एंड किया था और साल 2023 की शुरुआत बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 45वें शतक से की। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का तिलिस्मी बल्लेबाज अब 50 ओवर के प्रारूप में तेंदुलकर के रिकॉर्ड से चार शतक दूर हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.