ई-कॉमर्स की दुनिया की बड़ी कंपनी अमेज़ॉन इस महीने अपने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. पहले ये संख्या कम बताई जा रही थी लेकिन अब तय हो गया है कि कंपनी के 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना होगा. इनमें से अधिकतर कर्मचारी अमेज़ॉन स्टोर्स में दुनिया के अलग-अलग देशों में काम कर रहे थे.
अमेज़ॉन का कहना है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, उन्हें मुआवज़ा के साथ हेल्थ बेनेफ़िट्स भी मिलेंगे और नए रोज़गार की तलाश में उनकी मदद भी की जाएगी.
Compiled: up18 News