हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने रविवार को इस बात की पुष्टि की है कि वे पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किए गए सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी.
सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस हाई कमान ने शनिवार को विधायक दल के नेता पद के लिए चुना था. इससे पहले तक पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को सीएम पद की प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था.
रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह के घर जाकर उनके मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, “वो पीसीसी चीफ़ हैं और हमने सबने उनके मातहत काम किया है. मैं यहां उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए न्योता देने आया हूं.”
इस मुलाकात के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा, “शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है. मैं शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं सम्मिलित होऊंगी. इसमें कोई संदेह नहीं कि मैं जाऊंगी.”
मौजूदा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री नई सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के राजभवन में रविवार दोपहर के डेढ़ बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
Compiled: up18 News