मुंबई। दुनिया के नंबर 1 बिजनेस रियलिटी शो का भारतीय संस्करण जनवरी में दूसरे सीजन के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर लौट रहा है। शार्क टैंक इंडिया ने का सेकेंड सीजन 2 जनवरी रात 10 बजे से 2023 से सोनी लिव ऐप पर आने वाला है। शो के प्रोमो में जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को नए विचारों और अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच दिया गया है।
गौरतलब है कि शार्क टैंक इंडिया का सबसे पॉपुलर और सफल रियलिटी शो बन गया। कोरोना महामारी के बाद साल 2021 में आए इस शो ने देश के लोगों में स्टार्टअप को लेकर एक अलख जगा दी। इसकी बदौलत आज देश के आमजन को भी पता चल गया है कि इक्विटी और इन्वेस्टमेंट क्या है। तो शार्क टैंक के फैंस के लिए खुशखबरी है कि इसका सीजन 2 जल्द ही आने वाला है।
शार्क टैंक 2 में इस बार शार्क हैं:
-अनुपम मित्तल (शादी.कॉम – पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ)
-अमन गुप्ता (बोट के सह-संस्थापक और सीएमओ)
-नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक)
-विनीता सिंह (सुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ)
-पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के संस्थापक और सीईओ),
-अमित जैन सीईओ और सह-संस्थापक – कारदेखो ग्रुप)
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.