यूक्रेन में विफलता “अत्याचारों और अशांति वाली दुनिया” को जन्म दे सकती है: अमेरिका

INTERNATIONAL

रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का कहना है कि रूस की तरह ही चीन भी उस दुनिया का हिमायती है जहां कमज़ोरों पर ताक़तवर की मर्ज़ी चलती है, जहां विवादों को बल से सुलझाया जाता है, और जहां निरंकुश मौलिक अधिकारों पर रोक लगा सकते हैं.

रक्षा मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मंच को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन के भविष्य की रक्षा करने में विफलता एक “अत्याचारों और अशांति वाली दुनिया” को जन्म दे सकती है.

लॉयड ऑस्टिन का बयान ऐसे व़क्त में आया है जब जी-20 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और शी जिनपिंग की मुलाक़ात हुई थी.

-एजेंसी