आगरा: दिव्यांग खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए शहर में पहली बार नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर डेफ (मूक-बधिर) का आयोजन किया जा रहा है। छठी टी-20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप यहां मान्या क्रिकेट ग्राउंड में सोमवार 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है। यह प्रतियोगिता 20 नवंबर चलेगी।
बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियन का खिताब जीतने के लिए 17 राज्यों की बीस टीमें एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई जैसे राज्यों से क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।
इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि भले ही ये खिलाड़ी बोल और सुन नहीं सकते, लेकिन इनकी प्रतिभाएं असाधारण हैं। यह सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही क्रिकेट खेलते हैं। अपने हुनर की बैटिंग से चौके-छक्के लगाते हैं। बीस टीमों को चार पूल में बांटा गया है। सभी टीमों को लीग में चार-चार मैच खेलने होंगे। फाइनल 20 नवंबर को खेला जाएगा।