राजस्‍थान के कोटा ज़िले में चंबल नदी में कार गिरने से दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

City/ state Regional

राजस्‍थान में कोटा ज़िले के नयापुरा के पास चंबल नदी के अंदर कार गिर जाने से दूल्हे समेत 9 बारातियों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने निगम के गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल लिया है.
बारात सवाई माधोपुर ज़िले के चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. एक ही कार में 9 लोग सवार थे, नदी में डूबने से सभी की मौत हो गई.

नयापुरा थानाधिकारी भूपेंद्र ने बीबीसी को बताया, “बरात सुबह तीन बजे चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के लिए निकली थी. नयापुरा के पास डिवाइडर तोड़ कर कार चंबल नदी में गिरी. कार में सवार दूल्हे अविनाश वाल्मीकि समेत सभी 9 बरातियों की मौत हो गई है.”

मृतकों के शवों को कोटा के एमबीएस अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कोटा सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यपाल कलराज मिश्र ने घटना पर दुख जताया है.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.