उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दिलकुशा इलाके में एक दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. ख़बरों के मुताबिक हादसा दिलकुशा इलाके में हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी और राहतकर्मी घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपए बतौर मुआवज़ा देने का ऐलान किया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि भारी बारिश की वजह से यह दुर्घटना हुई.
उत्तर भारत के कई राज्यों में कल से ही लगातार बारिश हो रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में 15-17 सितंबर के बीच भारी बारिश की आशंका जताई है.
लखनऊ के डीएम ने लगातार हो रही बारिश से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
साथ ही किसी आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं.
डीएम ने अपने दिशा-निर्देशों में लिखा है कि 17 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है इसलिए सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी.
उन्होंने लिखा है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें.
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है. दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के तीन बजे यह हादसा हुआ.
डीएम ने बताया कि निर्माणाधीन बांउड्रीवाल के पास लोग सोए थे. बचाव अभियान तड़के ही पूरा कर लिया गया. मृतकों में तीन की उम्र 18 साल से कम है.
यह हादसा आर्मी कैंट के समीप हुआ तो मौके पर बचाव के लिए सेना के जवान पहुंच गए थे.
ईंट से बनाई थी दीवार
यहां मजदूर मिट्टी से ईंटों को जोड़कर कच्ची दीवार के सहारे झोपड़ी बनाए हुए थे. लखनऊ में तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
आसपास की मिट्टी धंसने से दीवार ढह गई. घटना होते ही सेना के जवान मौके पर आकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. दबे लोगों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया. नौ लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, दो का इलाज चल रहा है.
उन्नाव में भी ऐसी ही एक दुर्घटना हुई है. यहां एक मकान की छत गिरने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई.
-एजेंसी