रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला, ड्रोन से बनाया 3 बहुमंजिली इमारतों को निशाना, यूक्रेन पर आरोप

INTERNATIONAL

इमारतों से टकराए ड्रोन, धमाकों से इलाके में खौफ

कजान शहर की बहुमंजिली इमारतों में ड्रोन टकराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अलग-अलग दिशाओं से आए ड्रोन में इमारतों से टकराने के बाद धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों की वजह से कई इमारतों में आग लग गई। प्रशासन ने आसपास की इमारतों को तुरंत खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया।

कजान हवाई अड्डे को किया गया बंद

इस हमले के बाद कजान हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एपीए की रिपोर्ट के अनुसार हमले के दौरान, कमलीव एवेन्यू, क्लारा जेटकिन, युकोजिंस्काया, हादी ताकतश, क्रास्नाया पॉजिसिया और ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट सड़कों पर इमारतों को निशाना बनाया गया।

रिपब्लिक चीफ रुस्तम मिन्निकानोव ने कहा कि कजान में आवासीय इमारत पर हुए हमले में किसी व्यक्ति के मरने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

यूक्रेन पर रूस का सीधा आरोप

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया। रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने एक ड्रोन को कजान के ऊपर ही नष्ट कर दिया। हालांकि, बाकी ड्रोन इमारतों तक पहुंच गए। इस हमले के बाद इलाके में और हमलों की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मिसाइल डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा गया है।

आग बुझाने और राहत कार्य जारी

कजान के मेयर ऑफिस ने धमाके की पुष्टि की है। मेयर ऑफिस ने बताया कि तीन जिलों सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में घरों में आग लग गई है। सभी प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी हैं। लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। धमाके से प्रभावित हुए इलाकों से रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए खाने पीने की चीजें और अस्थायी शेल्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित क्षेत्रों में लगातार काम कर रही हैं।

कजान में पहले भी हुई थी ब्रिक्स समिट

कजान शहर 2024 में ब्रिक्स समिट का मेजबान रह चुका है। इस समिट में संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, मिस्र और इथियोपिया जैसे नए सदस्य शामिल हुए थे। ब्रिक्स सम्मेलन के बाद कजान पर हुए इस हमले के बाद दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है। इस हमले को अमेरिका के 9/11 हमले से जोड़ा जा रहा है। एक्सपर्ट इसे रूस के लिए चेतावनी के तौर पर देख रहे हैं। अब दुनियाभर की नजरें इस पर टिकी हैं कि रूस इस हमले का क्या जवाब देगा।

साभार सहित