सूडान: सैन्य गुटों के बीच जारी संघर्ष में 56 लोगों की मौत, एक भारतीय भी शामिल

INTERNATIONAL

मरने वालों में एक भारतीय भी शामिल है. सूडान में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. संघर्ष में सैकड़ों लोगों के घायल होने के ख़बर है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि दूतावास उनके परिवार की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है.सूडान की राजधानी खार्तूम में गोलीबारी और विस्फोट के बाद हालात मुश्किल हो गए हैं. देश में सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच ये तनाव कई सालों से चल रहा है.

सूडान में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया है कि सूडान में काम कर रहे भारतीय अलबर्ट ऑगस्टिन सैन्य गुटों के बीच चले संघर्ष में चली गोली से घायल हो गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई. दूतावास उनके परिवार के संपर्क में है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शहर के बीच स्थित सेना मुख्यालय के आसपास गोलियों की आवाज़ सुनी गई है. गोलीबारी और झड़पों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने सूडान में रह रहे सभी भारतीयों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. दूतावास ने सूडान आने की योजना बना रहे भारतीयों को फिलहाल यात्रा न करने की सलाह दी है.

Compiled: up18 News