झारखंड के धनबाद मंडल में कोडरमा और मानपुर के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे आज सुबह 6:24 बजे पटरी से उतर गए. पूर्व मध्य रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें क्षतिग्रस्त डिब्बे नज़र आ रहे हैं.
इस हादसे की वजह से रेल यातायात प्रभावित होने की ख़बरें आ रही हैं.
हालांकि, अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि इस वजह से कौन सी ट्रेनें लेट हो रही हैं और कौन-कौन सी ट्रेन रद्द की जा सकती हैं.
-एजेंसी