बांग्लादेश: बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत

INTERNATIONAL

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने कहा कि ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 33 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. शहर के मुख्य बर्न अस्पताल में कम से कम 10 अन्य की मौत हो गई. सेन ने कहा, दर्जनों और लोगों को इलाज के लिए वहां भेजा गया है. आपातकालीन सेवाओं को काच्ची भाई रेस्तरां में बुलाया गया.

स्थानीय अख़बार डेली बांग्लादेश के अनुसार रेस्तरां जिस इमारत में है वो सात मंजिल की है. इसमें कई अन्य रेस्तरां, कपड़ों की दुकान, फ़ोन की दुकानें भी हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, सोहेल नाम के एक रेस्तरां मैनेजर ने कहा, “हम छठी मंजिल पर थे जब हमने सीढ़ियों से धुआं निकलते देखा.”

“बहुत सारे लोग ऊपर की ओर भागे. हमने इमारत से नीचे उतरने के लिए पानी के पाइप का इस्तेमाल किया. हम में से कई लोग घायल हो गए क्योकि घबराकर लोग सीढियों से नीचे कूदने लगे.”

एक और शख़्स मोहम्मद अल्ताफ़ ने रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने एक टूटी खिड़की के से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचायी.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.