पालघर। घर में आदिवासी हिंदू महिला को अकेली पाकर उसे ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए जबर्दस्ती करने के आरोप में चार मिशनरियों को अरेस्ट किया गया है.
आरोप है कि इन चारों मिशनरियों ने महाराष्ट्र के डहाणू इलाके में आदिवासी महिला को धर्मांतरण के लिए पैसे का लालच दिया. उस महिला से कहा कि अगर वह ईसाई धर्म अपना लेती हैं तो उनके सारे दु:ख-दर्द दूर हो जाएंगे. इसके बाद उन्हें ढेर सारे पैसे दिए जाने का लालच देकर जबर्दस्ती ईसाई धर्म अपनाने के लिए जोर दिया जा रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका भंडाफोड़ कर दिया.
डहाणू के पास सरावली तलावपाड़ा में शुक्रवार को दिन के वक्त यह महिला अपने घर में अकेली थी. तभी इन चार मिशनरियों ने उन्हें ईसाई धर्म अपना लेने के लिए पैसे का लालच दिया. उनकी इस हरकत के लिए डहाणू पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और मामले में तथ्य दिखाई देते ही अरेस्ट कर लिया.
हिंदू और ईसाई आदिवासियों में रीति-रिवाज को लेकर अक्सर होता है विवाद
पालघर जिले में डहाणू, तलासरी, जव्हार और विक्रमगढ़ जैसे आदिवासी बाहुल्य इलाकों में धर्मांतरण की कोशिशें कई सालों से शुरू हैं. इन इलाकों में रहने वाले गरीब आदिवासियों की अज्ञानता का फायदा उठाते हुए उन्हें तरह-तरह के लालच दिए जाते हैं और उन्हें हिंदू से क्रिश्चियन बनाया जाता है. इस वजह से कई बार हिंदू आदिवासियों और क्रिश्चियन आदिवासियों के बीच पर्व-त्योहारों को मनाने को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है.
महिला ने की पुलिस शिकायत, ईसाई धर्म मानने की जबर्दस्ती दी हिदायत
शुक्रवार की दोपहर डहाणू के पास सरावली तलावपाड़ा के चार ईसाई मिशनरी इस हिंदू आदिवासी महिला के घर घुस गए और अकेली पाकर उसे ईसाई धर्म अपनाने की जिद करने लगे. पहले कहा कि ऐसा करने पर उनके सारे दु:ख दूर हो जाएंगे. जब मामला नहीं जम पाया तो पैसे का लोभ दिखाया. तब भी बात नहीं बनी तो वे सख्ती पर उतर आए. महिला ने पुलिस शिकायत में कहा है कि वे सख्ती से यह कह रहे थे कि वे अपने धर्म का पालन ना करे.
धर्म बदलवाने की साजिश, शिकायत करने पर ऐक्शन में डहाणू पुलिस
गांव में क्रिश्चियन मिशनरी आने की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुट गए और मिशनरियों से सवाल करने लगे कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? इसके बाद वे इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. फिर महिला ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई. इस शिकायत के बाद डहाणू पुलिस ने क्लेमेंट डी बैला, मरियामा टी फिलिप्स, परमजीत उर्फ पिंकी शर्मा कौर और परशुराम धर्मा धिंगाड़ा को हिरासत में ले लिया और उन पर आईपीसी की धारा 153, 295, 448, 34 के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया
-एजेंसी