हरियाणा के करनाल ज़िले में आज तीन मंज़िला राइस मिल की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहने से चार मज़दूरों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ अभी भी वहां कई मज़दूरों के दबने की आशंका है.
करनाल के एसपी शशांक कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”काफी दुखद घटना घटी है, कार्रवाई की जाएगी.”
उन्होंने कहा, ”हमने वहां पहुंचकर बचाव अभियान जारी किया है. मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंच रही हैं. अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और चार की मृत्यु हुई है. मलबा हटाया जा रहा है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
पत्रकारों से बातचीत में कुछ मज़दूरों ने बताया कि हादसे के वक्त वहां 150 मज़दूर सो रहे थे.
Compiled: up18 News