लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल का सिलसिला जारी है। बुधवार को 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद गुरुवार को योगी सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कुमार प्रशांत को सचिव, राज्य सूचना आयोग नियुक्त किया गया है। इससे पहले उनका तबादला निदेशक समाज कल्याण से सचिव गृह के पद पर किया गया था, लेकिन कार्यभार ग्रहण न करने पर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था। अब उन्हें नई तैनाती दी गई है।
कुमार प्रशांत के निदेशक समाज कल्याण रहते हुए अभ्युदय कोचिंग योजना में कोर्स को-ऑर्डिनेटर पदों पर भर्ती में गड़बड़ी सामने आई थी। वहीं राजेश कुमार द्वितीय को महानिदेशक पर्यटन से सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. वेदपति मिश्रा को सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग से महानिदेशक पर्यटन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में प्रांजल यादव से सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वह अब सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर बने रहेंगे।
इससे पहले बुधवार को प्रोन्नति के बाद यूपी पुलिस में 20 आईपीएस अधिकारियों की पहली तबादला सूची जारी की गई थी। इसमें एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया। किरण एस. को लखनऊ रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है। वह हाल ही में डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत हुए थे और अब तक प्रतीक्षारत थे। वहीं आईजी मानवाधिकार अपर्णा कुमार को लखनऊ कमिश्नरेट का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
तबादला सूची में डीआईजी, आईजी और एडीजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं, जिनमें से नौ आईपीएस हाल ही में प्रोन्नत हुए हैं। डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी प्रयागराज से एडीजी पुलिस मुख्यालय नियुक्त किया गया है। जालौन पीटीएस के एडीजी ज्योति नारायण अब प्रयागराज जोन के एडीजी होंगे।
इसके अलावा एडीजी मानवाधिकार राम कुमार को एडीजी लॉजिस्टिक्स, जबकि एडीजी लॉजिस्टिक्स राजकुमार को एडीजी मानवाधिकार बनाया गया है। एडीजी प्रशांत कुमार के पास अब केवल प्रशासन का कार्यभार रहेगा, जबकि पहले उनके पास मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी था।
आईजी लखनऊ एवं सुरक्षा का कार्यभार संभाल रहे तरुण गाबा को एडीजी पद पर प्रोन्नति के बाद एडीजी सुरक्षा नियुक्त किया गया है। वहीं कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार को प्रोन्नति के बाद एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया गया है।
लगातार हो रहे इन तबादलों को प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

